हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
मेरठ। रेलवे मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। यह हाई-स्पीड ट्रेन अब 27 अगस्त से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक चलाई जाएगी। मेरठ से वाराणसी की कुल दूरी 782 किलोमीटर तय की जाएगी और यह सफर लगभग 11 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा। वापसी में वाराणसी से मेरठ की यात्रा 11 घंटे 55 मिनट में होगी।
नया रूट और ठहराव
22489/22490 वंदेभारत एक्सप्रेस अब मेरठ सिटी से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा
इस विस्तार से अयोध्या और काशी विश्वनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा अब एक ही ट्रेन से संभव हो सकेगी। अयोध्या धाम में ट्रेन के ठहराव से रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब सड़क मार्ग या अन्य ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे के इस निर्णय से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के यात्रियों को न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। काशी विश्वनाथ और संकटमोचन मंदिर के दर्शन अब पहले से अधिक सुगम होंगे।
जनप्रतिनिधियों की पहल लाई रंग
वंदेभारत के विस्तार को लेकर मेरठ के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि लंबे समय से मांग कर रहे थे। रेल मंत्री से हुई कई बैठकों और ज्ञापनों के बाद अब इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है। इससे मेरठ की रेल कनेक्टिविटी को एक नई दिशा मिलेगी।