• Home
  • अलीगढ
  • 40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात
Image

40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़

अलीगढ़
अब शहर में वाहन तेज़ दौड़ाने वालों की खैर नहीं। अलीगढ़ यातायात पुलिस को शासन से तीन हाईटेक इंटरसेप्टर बाइकें मिली हैं, जो स्पीड रडार से लैस हैं। यदि आपकी गाड़ी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक पाई गई तो आप रडार की पकड़ में आ जाएंगे और तुरंत चालान की कार्रवाई होगी।

इन इंटरसेप्टर बाइकों को गुरुवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय से तीन प्रमुख मार्गों पर रवाना किया गया। ये बाइकें रामघाट रोड, जीटी रोड और आगरा-मथुरा रोड जैसे व्यस्त रूटों पर ट्रैफिक नियंत्रण और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगी।

तीन टीमें, 14 घंटे की तैनाती:
यातायात निरीक्षक विनय सागर शुक्ला ने जानकारी दी कि –
• पहली टीम सारसौल से कंपनी बाग तक,
• दूसरी टीम कंपनी बाग से एटा चुंगी,
• तीसरी टीम दुबे का पड़ाव से क्वार्सी तक
हर रोज़ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेगी।

जरूरत पड़ने पर जाम की सूचना मिलते ही ये बाइकें मौके पर तुरंत पहुंचेंगी और रास्ता सुचारु कराएंगी।

बाइकें तकनीकी रूप से सुसज्जित:
इन इंटरसेप्टर बाइकों में अत्याधुनिक स्पीड रडार, फ्लैशर लाइट, हूटर और ई-चालान के लिए मोबाइल डिवाइस मौजूद हैं। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए हेलमेट की भी व्यवस्था की गई है।

यातायात निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि शहर क्षेत्र में सभी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 40 किमी प्रति घंटा तय की गई है। वहीं, हाईवे पर:
• दोपहिया और भारी वाहनों (जैसे ट्रक आदि) की सीमा 60 किमी/घंटा
• कारों के लिए 100 किमी/घंटा रखी गई है।

यदि कोई वाहन निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में दौड़ता है, तो रडार उसकी गति को तुरंत कैप्चर कर लेगा और ई-चालान जनरेट कर दिया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अधिकारी:
टीआई कमलेश कुमार, ई-चालान प्रभारी नेपाल सिंह, टीएसआई मनोज कुमार, हरपाल सिंह, विकास कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और जुगेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Releated Posts

ऑपरेशन ‘कर्तव्यनिष्ठा’ के तहत अलीगढ़ के 7 उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,5 जुलाई 2025 अलीगढ़: पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु…

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025 चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक…

फिरोजाबाद: अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में 6 सिपाही निलंबित

फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…

सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 04 जुलाई 2025 कुपोषण से जंग के लिए अलीगढ़ मंडल में आयुक्त संगीता सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top