• Home
  • सोनभद्र
  • सोनभद्र के कम्हरिया में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Image

सोनभद्र के कम्हरिया में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव, ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव व्याप्त हो गया। रविवार की सुबह यह घटना सामने आई, जिसके बाद गांव में उग्र स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह प्रतिमा अस्थाई ग्राम सचिवालय के पास 28 फरवरी 1995 को स्थापित की गई थी और तब से हर साल बाबा साहब की जयंती व अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्थान पर होता रहा है। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने यह घटना केवल मूर्ति तोड़ने तक सीमित नहीं, बल्कि इसे बाबा साहेब और संविधान का अपमान माना है।

गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी और घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दिया। रायपुर एसओ रामदरश राम, सीओ सदर रणधीर मिश्रा और नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी बताया गया है कि इससे पहले भी इस प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

Releated Posts

सोनभद्र में फूल के पौधे पर पेशाब की वजह से मासूम के पिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025 सोनभद्र, यूपी के सोनभद्र जिले से एक दिल दहलाने वाली…

ByByHindustan Mirror NewsMay 25, 2025

सोनभद्र पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, गिरोह के सरगना अभिषेक यादव गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025 सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक…

ByByHindustan Mirror NewsMay 24, 2025

सोनभद्र: NCL कर्मचारी से 2.27 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025:सोनभद्र, सोनभद्र जिले में एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top