हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिलकोरा में बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (रुहेलखंड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुनिल चौधरी और जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर बिजली केंद्र पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए, लेकिन पिछले कई दिनों से बिजली पूरी तरह बाधित है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले की गई शिकायतों के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई, बल्कि एआरडीओ के आदेश पर पूरी लाइन ही काट दी गई।
ग्रामीणों ने बिजली बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर थाना क्वार्सी पुलिस, यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव जितेश चौधरी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान यूनियन अध्यक्ष रुनिल चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो यूनियन बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी।