• Home
  • अलीगढ
  • खेरेश्वर धाम पर होगा विराट मेला देवछट, 29 अगस्त से 7 सितंबर तक भव्य आयोजन
Image

खेरेश्वर धाम पर होगा विराट मेला देवछट, 29 अगस्त से 7 सितंबर तक भव्य आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम खैर रोड, अलीगढ़ पर इस वर्ष 29 अगस्त से 7 सितंबर तक 10 दिवसीय विराट मेला देवछट-2025 का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की जानकारी मंदिर प्रांगण में हुई पत्रकार वार्ता में मंदिर समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल खेरेश्वर धाम पर इस बार का मेला अभूतपूर्व व गौरवशाली स्वरूप में होगा।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह,पंकज धीरज,मेला संयोजक संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह चौहान

मेला देवछट के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ रसिया दंगल, कुश्ती दंगल, कबड्डी प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डर शो, पत्रकार सम्मेलन और श्रीकृष्ण लीला का मंचन होगा। समिति महामंत्री ऋषिओम शर्मा और प्रमुख सलाहकार पंकज धीरज ने कहा कि स्वामी हरिदास जी की जन्मस्थली खेरेश्वर धाम पर आयोजित होने वाला यह मेला ग्रामीण व शहरी जनता के संगम का प्रतीक है, जिसमें हजारों श्रद्धालु आकर धार्मिक आस्था व आनंद का अनुभव करेंगे।

कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान और मेला प्रभारी विक्रम सिंह तौमर ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में भगवान शंकर शिवलिंग स्वरूप में विराजमान हैं। यहां दाऊजी महाराज व बजरंगबली सहित अन्य देवताओं का भी दिव्य स्वरूप भक्तों को दर्शन व आशीर्वाद देता है। दंगल प्रभारी लतेश चौधरी ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय कुश्ती दंगल में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और बृज क्षेत्र के नामी पहलवान अपनी ताकत आजमाएंगे।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेले की आयोजन समिति के सदस्य पंकज धीरज ने बताया कि यह मेला सनातन धर्म की भुजा के समान है, उन्होंने कहा कि देवछट का मेला आस्था, परंपरा और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है।

पंकज धीरज ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और नगरवासियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों की टीम लगातार निगरानी में रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक के लोग इस मेले में बड़ी संख्या में पहुंचेंगे, जिससे मेले का वातावरण और भी जीवंत हो उठेगा। पूरी आयोजन समिति दिन-रात जुटी हुई है ताकि हर स्तर पर व्यवस्था सुदृढ़ रहे और श्रद्धालु निर्विघ्न आस्था भाव से मेले का आनंद ले सकें

मेला संयोजक संजय शर्मा और उप-मेला प्रभारी धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया कि खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, जो स्वामी हरिदास नाट्यशाला और खेल मैदान में होने वाले कार्यक्रमों का संचालन करेंगी।

पत्रकार वार्ता में मुकेश विहारी सर्राफ, कन्च्छी पहलवान, गौरव अग्रवाल, घमंडी लाल, राजकुमार सिंह, अनंत गिरी, प्रहलाद गिरी, नीलेश उपाध्याय, ऋषि शर्मा, छोटे लाल शर्मा, सूबेदार डीएस चौहान, अमन गोस्वामी, पवन किराना, गोविंद किराना आदि गणमान्य मौजूद रहे।

यह विराट मेला देवछट धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनकर क्षेत्र में सामाजिक उत्सव का माहौल तैयार करेगा।

Releated Posts

जेएन मेडिकल कॉलेज में 6-बेड का सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6-बेड…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एएमयू की प्रो. विभा शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: ऑनलाइन कंपनियों के लिए काम करने वाले वर्कर्स का होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान अलीगढ़, 26 अगस्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: भरण-पोषण की राशि न देने पर पति 30 दिन के लिए भेजा जेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ ए.एफ.सी. कोर्ट का सख्त रुख, 1.78 लाख की रिकवरी आदेशित तीन वर्षीय पुत्री के भरण-पोषण…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top