हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की 17 रन की रोमांचक जीत के साथ ही एक ऑफ-फील्ड घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। रांची में खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोहली ने ड्रेसिंग रूम लौटते समय हाथ मिलाना तो दूर, गंभीर की ओर देखा तक नहीं।
वायरल वीडियो में दिखता है कि विराट कोहली सीढ़ियाँ चढ़ते हुए अपने फोन में व्यस्त हैं। सामने गौतम गंभीर खड़े दिखते हैं, लेकिन कोहली सीधे अंदर चले जाते हैं। इस दौरान गंभीर उनकी ओर देखते नजर आते हैं। फैंस का कहना है कि शायद फोन में बिजी होने के कारण कोहली ने गंभीर को नोटिस नहीं किया। वहीं कुछ यूजर्स इस क्लिप को दोनों के पुराने मतभेदों से जोड़कर अलग-अलग दावे कर रहे हैं।
इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI भी वरिष्ठ खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच कम होती बातचीत को लेकर चिंतित है। बोर्ड जल्द ही इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुला सकता है, जो संभवतः रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले आयोजित की जा सकती है।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत ने पहला वनडे 17 रन से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
यह वीडियो और इससे जुड़ी चर्चाएँ अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जबकि क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम का माहौल जल्द ही सामान्य हो जाए।













