• Home
  • अलीगढ
  • 9 जुलाई से शुरू होगा विटामिन-ए खुराक अभियान, 5 लाख बच्चों को लाभ
Image

9 जुलाई से शुरू होगा विटामिन-ए खुराक अभियान, 5 लाख बच्चों को लाभ

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025

अलीगढ़, 07 जुलाई 2025 जिले में 9 जुलाई से 9 अगस्त तक 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, बाल विकास, स्वास्थ्य और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सीएमओ डॉ. त्यागी ने अभियान को पूर्ण गंभीरता के साथ संचालित करने और जिले के लक्षित 5 लाख से अधिक बच्चों तक विटामिन-ए की खुराक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विटामिन-ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, पूर्ण अंधता और कुपोषण की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसे रोकने के लिए यह खुराक अत्यंत आवश्यक है। यह खुराक बच्चों को उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है।

अभियान के तहत विटामिन-ए की खुराक आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और नियमित टीकाकरण सत्र स्थलों पर पिलाई जाएगी। खुराक दो चरणों में छह-छह माह के अंतराल पर दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि एएनएम की जिम्मेदारी होगी कि वे केंद्रों पर उपस्थित होकर बच्चों को सुरक्षित रूप से खुराक दें। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता और जनजागरूकता पर भी विशेष बल देने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विटामिन-ए की सुरक्षित डोज़ की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और इसकी निगरानी भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Releated Posts

11वीं भारत मक्का समिट का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर :नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025, हम कोशिश करें कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती…

विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025अलीगढ़ : अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान…

वीआईपी एरिया डूबा तो जागा नगर निगम,

हिन्दुस्तान मिरर | 07 जुलाई 2025 अलीगढ़: सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया।…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फ़र्ज़ी डिग्री याचिका हाईकोर्ट ने फिर खारिज की।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 7 जुलाई 2025 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top