• Home
  • वृंदावन
  • वृंदावन: विधायक और सांसद नदारद, जनता की नहीं हो रही सुनवाई, वृंदावन कॉरिडोर निर्माण सुधांशु त्रिवेदी को सौंपा गया ज्ञापन
Image

वृंदावन: विधायक और सांसद नदारद, जनता की नहीं हो रही सुनवाई, वृंदावन कॉरिडोर निर्माण सुधांशु त्रिवेदी को सौंपा गया ज्ञापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025

वृंदावन, मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी असंतोष है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों ने उन्हें रोककर विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा। इस विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सांसद त्रिवेदी बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें रास्ते में रोका और कॉरिडोर निर्माण से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि कॉरिडोर के बजाय कोई वैकल्पिक समाधान निकाला जाए और निर्माण कार्य रोका जाए।

विधायक-सांसद पर अनदेखी का आरोप

इस मौके पर जब सुधांशु त्रिवेदी ने लोगों से कहा कि वे अपनी बात स्थानीय विधायक और सांसद से साझा करें, तो मौजूद लोगों ने कहा कि “विधायक आते नहीं और सांसद का तो पता ही नहीं चलता।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा लंबे समय से किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं, वहीं सांसद हेमा मालिनी क्षेत्र से काफी समय तक अनुपस्थित रहती हैं। इसी कारण जनता की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, फिर भी विरोध कायम

बता दें कि 15 मई को सुप्रीम कोर्ट से वृंदावन कॉरिडोर निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बाद राज्य सरकार ने कॉरिडोर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है और एक न्यास ट्रस्ट का गठन भी किया गया है।

हालांकि, इसके बाद से ही स्थानीय व्यापारियों, गोस्वामी समाज और अन्य नागरिकों ने परियोजना का विरोध तेज कर दिया है। उनका मानना है कि कॉरिडोर से मंदिर की पारंपरिक व्यवस्था, तीर्थ क्षेत्र की संस्कृति और स्थानीय व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

स्थानीय लोगों की मांग है कि मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाई जाए और कॉरिडोर की योजना पर पुनर्विचार किया जाए। अब देखना होगा कि क्या विधायक श्रीकांत शर्मा और सांसद हेमा मालिनी जनता से संवाद स्थापित करते हैं या फिर विरोध प्रदर्शन और तेज़ होता है।

Releated Posts

संत प्रेमानंद के प्रवचन से प्रभावित एमपी का युवक घर छोड़ वृंदावन पहुंचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 वृंदावन। मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी एक 19 वर्षीय युवक, लक्ष्य…

वृंदावन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 वृंदावन (मथुरा), 5 जून 2025 — उत्तर प्रदेश के उप…

बांके बिहारी मंदिर के लिए योगी सरकार ने बनाया ट्रस्ट, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 27 मई 2025 वृंदावन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वृंदावन के श्री…

ByByHindustan Mirror NewsMay 27, 2025

बांके बिहारी मंदिर में अफरा-तफरी: रस्सी टूटने से गिरा फूल बंगला, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025 वृंदावन — वृंदावन के विश्वप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर…

ByByHindustan Mirror NewsMay 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top