हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025:
मैनपुरी – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वक्फ बिल के जरिए पार्टी देश की वक्फ संपत्तियों को अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट, बंदरगाह और अन्य सरकारी प्रतिष्ठान बेचे गए, उसी तरह अब वक्फ की संपत्तियों की बारी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ‘सामाजिक प्रतिष्ठा यात्रा’ के तहत मैनपुरी के कुसमरा-रामनगर क्षेत्र में पहुँचे, जहाँ उन्होंने मुलायम शाक्य के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा को ‘धोखेबाज पार्टी’ करार देते हुए कहा कि पार्टी ने देश के युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला, महंगाई थोपकर आम जनता का जीवन कठिन कर दिया और 80 करोड़ लोगों को गरीबी में झोंक दिया।
उन्होंने कहा,
“भाजपा ने 27 हजार स्कूल बंद करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। किसानों को कभी लाभकारी मूल्य नहीं दिया गया। एससी, एसटी और ओबीसी समाज के साथ लगातार अन्याय किया गया है।”
स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि वक्फ बिल धर्म से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा जमाने की एक साजिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा को धर्म से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और इस बिल को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
उन्होंने दोहराया कि यह बिल महज एक तरीका है जिससे वक्फ संपत्तियों को चुपचाप निजी हाथों में सौंपा जा सके, जो कि संविधान और धर्मनिरपेक्षता की मूल भावना के खिलाफ है।