हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,अलीगढ़,
स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश, अतिक्रमण हटाने और वैकल्पिक मार्ग विकसित करने पर ज़ोर
अलीगढ़, 15 अप्रैल 2025:
मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल, श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को खैर-जट्टारी मुख्य मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु खैर के लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खैर के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र दिलेर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी शेर सिंह, नगर पालिका परिषद खैर अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, नगर पंचायत जट्टारी अध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तत्कालिक और दीर्घकालिक समाधान के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने जाम की गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आमजन को यातायात की समस्याओं से जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भी सुगम यात्रा अनुभव हो।

सड़क मरम्मत, वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक प्रबंधन पर ज़ोर
मंडलायुक्त ने खैर-सोमना रोड से खैर बाजार तक की सड़क की तत्काल मरम्मत कर उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने, जाम के समय ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने, और मुख्य बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री पर समयबद्ध रोक लगाने के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया।

अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश
सड़क किनारे अतिक्रमण को जाम की एक मुख्य वजह मानते हुए मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। पहले दिन चेतावनी देने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही नगर पंचायत को कस्बे में पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने को कहा गया।
गड्ढामुक्त सड़क और मूवेविल डिवाइडर की स्थापना पर सहमति
बैठक में कस्बे की सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। सड़क के दोनों ओर मिट्टी समतल करने और सड़क के मध्य मूवेविल डिवाइडर लगाने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।
गौमत चौराहे, बाबू का नगला और पीटीए मार्ग पर जलभराव से निजात के निर्देश
एनएचएआई को निर्देश दिए गए कि गौमत चौराहे के नजदीक बाबू का नगला एवं सोफा नहर से पहले पीटीए मार्ग पर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इसके अलावा गौमत चौराहे पर रेहड़ी, ठेला और सवारी वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से निजात दिलाने हेतु सीमा रेखांकन करने के निर्देश भी दिए गए।

टैंटी गांव तिराहे के सौंदर्यीकरण और जनजागरूकता पर बल
बैठक में टैंटी गांव तिराहे के सौंदर्यीकरण के लिए अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों एवं आमजन को सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े न करने के प्रति जागरूक करने और खड़े वाहनों को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी ग्रामीण अमृत जैन, एसडीएम खैर महिमा राजपूत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेश कुमार, खैर बीडीओ, और अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।