• Home
  • पीलभीत
  • पीलभीत महिला हत्या कांड: गांजा रगड़ने से मना किया तो नशे में चूर युवकों ने बेरहमी से ली जान
Image

पीलभीत महिला हत्या कांड: गांजा रगड़ने से मना किया तो नशे में चूर युवकों ने बेरहमी से ली जान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025

पीलभीत, पूरनपुर: जिले के पूरनपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मोहल्ला हबीबगंज में दो नशेड़ी युवकों ने एक महिला की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी। महिला ने युवकों को गांजा की पत्तियां रगड़ने से रोका था, जिस पर उन्होंने पहले ईंट से हमला किया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। आरोपियों ने महिला की बेटी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली।

घटना मोहल्ले के कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित बाग में हुई। मृतका ऊषा देवी (45), पत्नी हरीशंकर, अपनी बेटी सपना के साथ बकरी चरा रही थीं। सपना के अनुसार, मोहल्ले के ही दो युवक गांजा रगड़ रहे थे। जब मां ने उन्हें टोका, तो एक ने ईंट मार दी और फिर दोनों ने मिलकर चाकू से पीठ, पेट और छाती पर वार कर दिए। बचाने आई सपना पर भी हमला करने की कोशिश हुई, लेकिन वह किसी तरह भाग गई।

घायल ऊषा देवी बाग से लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिर गईं। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चाकू से तीन गंभीर वार की पुष्टि हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सतेंद्र सिंह, सीओ प्रगति चौहान, एसपी अभिषेक यादव और एएसपी विक्रम दहिया मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी मोहल्ले के ही रहने वाले हैं और गांजा रगड़ने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है।

परिवार में मचा कोहराम
ऊषा देवी के पति हरीशंकर खेती करते हैं। उनके तीन बेटे—श्रीपाल, महेंद्र और विक्रम—तथा दो बेटियां हैं। सपना अविवाहित है और मां के साथ रहती थी। मां की आंखों के सामने हत्या होते देख सपना सदमे में है। मोहल्ले में इस निर्मम हत्या से दहशत और गुस्से का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या के समय आरोपी नशे में थे या नहीं। दोनों युवक नशे की लत के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, एक आरोपी का पिता भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top