अलीगढ़: कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित, जानिए कहां-कहां रहेगा पावर कट
अलीगढ़ में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा केबल और ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गांधी पार्क उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले आगरा रोड फीडर पर शनि द्वार के पास बंच केबल बदली जाएगी, जिसके कारण सुबह 5 बजे से 7 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसी प्रकार, न्यू आगरा फीडर व बराई क्षेत्र में कृष्णपुरी और खिरनीगेट पुलिस चौकी के पास केबल डालने का कार्य होगा, जिससे सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
किला रोड बिजलीघर के नगला पटवारी फीडर और अनूपशहर रोड फीडर पर बंच केबल कार्य के कारण मुतवल्ली गली क्षेत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। लाल ताल बिजलीघर से जुड़े आईटीआई रोड, आवास विकास आदि क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की संभावना है।
इसके अलावा, 11 केवी की बुशिंग रॉड खराब होने के चलते गांधी पार्क क्षेत्र में 630 केवीए यार्ड के ट्रांसफार्मर से जुड़ी मामू भांजा लाइन की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे महेंद्र नगर, गांधी नगर, डोरी नगर, उस्मानपाड़ा, मित्रनगर, नौरंगाबाद, भगवान नगर, मौलाना आजाद नगर जैसे क्षेत्रों में भी संकट बना रहा।
पटवारी, शहंशाहबाद, अनूपशहर रोड, नगला विकास कॉलोनी, कपिल विहार, पृथ्वीराज नगर, नई बस्ती, चूहरपुर, नुमाइश मैदान, फिरदौस इंडस्ट्रियल एरिया, नगला मुरारी, फलमंडी, ग्रीन सिटी, पटाखा गोदाम, वैशालीपुरम और राजाजीपुरम में भी सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।