सहारनपुर। सनातन संस्कृति और राष्ट्र की अखण्डता के रक्षार्थ सक्रिय सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अंशुल मोंगा को विश्व हिन्दू महासंघ भारत (शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) का उत्तर प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। बड़ौत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण विश्रुतपाणी ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर आचार्य कृष्ण विश्रुतपाणी ने विश्वास जताया कि अंशुल मोंगा अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और समाज, राष्ट्र व मानवीय चेतना के उत्थान के लिए सतत कार्यरत रहेंगे।
नए उत्तरदायित्व को स्वीकार करते हुए अंशुल मोंगा ने कहा कि वह संगठन हित में सदैव क्रियाशील रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
Good