रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़ के थाना चंडौस क्षेत्र के किनुहा रेलवे ट्रैक पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत
युवक के परिजनों को भी यह जानकारी नहीं थी कि वह रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा। उन्होंने बताया कि युवक घर से कब और क्यों निकला, इसकी कोई सूचना उन्हें नहीं थी।
पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अन्य संभावनाओं पर भी जांच की जा रही है।