हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा एएमयू एलुम्नाई एसोसिएशन जर्मनी के सहयोग से ‘यूरोप में पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल अवसर’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा जो विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं।
वेबिनार का आयोजन शनिवार, 5 अप्रैल को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) किया जाएगा। इसमें छात्रों को विदेशी छात्रवृत्तियों, आवेदन प्रक्रिया, और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के बारे में जानकारी दी जाएगी।
रसायन विज्ञान विभाग की प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी, डॉ. अनामिका गुप्ता ने बताया कि यह वेबिनार छात्रों को वैश्विक विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर देगा। कार्यक्रम में डॉ. अजेक्स मोहम्मद (जर्मनी), डॉ. मोहम्मद अकराम (जर्मनी), डॉ. मोहम्मद यासिर (स्विट्जरलैंड), डॉ. परवेज आलम (डेनमार्क और यूएसए), और डॉ. जिया तारिक (बेल्जियम और यूके) जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे। वे अपने अनुभव साझा करेंगे और पीएचडी आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करेंगे।