हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 5 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में गांजा बेचने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग और चाकू से हमला किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात गांजा बिक्री के अधिकार को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। झगड़े के दौरान गोलियां चलने लगीं और चाकू भी निकाले गए। इस संघर्ष में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि अन्य कई लोग चाकूबाजी में घायल हो गए।