हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “मोदी सरकार में माफिया राज से आज़ाद होगा भारत।” गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को ‘गजवा-ए-हिंद’ की प्रयोगशाला बना दिया था और उसे विशेषाधिकार देकर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के तहत वक्फ बोर्ड को गैरजरूरी ताकतें दीं, जिससे समाज में भेदभाव और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। गिरिराज सिंह ने वक्फ अधिनियम को ‘भ्रष्टाचार की फैक्ट्री’ बताते हुए कहा कि पुराने कानून के जरिए संपत्तियों का गलत उपयोग हुआ और पारदर्शिता की पूरी तरह से अनदेखी की गई।
गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे भेदभावपूर्ण और भ्रष्टाचार से भरे कानूनों की समीक्षा की जाए और देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति दिलाई जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत माफिया राज और वोटबैंक की राजनीति से पूरी तरह से आज़ाद होगा।