अधिशासी अभियंता ने तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर नामित किए अधिकारी
अलीगढ़, 25 मार्च 2025: जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य को सुचारू, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता लोकेश शर्मा ने तहसील एवं विकासखंड स्तर पर सहायक अभियंताओं एवं जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की घोषणा की है।
तहसीलवार नामित अधिकारी:
- तहसील अतरौली एवं खैर – कैलाश चन्द्र (📞 7599328431)
- तहसील कोल एवं गभाना – हेमन्त कुमार (📞 8533088166)
- तहसील इगलास – अनिल कुमार (📞 8368343758)
विकासखंडवार नामित अधिकारी:
- खैर एवं टप्पल – भरत शर्मा (📞 8791857628)
- गंगीरी एवं बिजौली – विनीत साहू (📞 8810091255)
- अतरौली एवं चण्डौस – रोहित साहू (📞 9455264716)
- धनीपुर एवं अकराबाद – अनिल कुमार (📞 8477937061)
- जवां एवं लोधा – अमन कुमार (📞 9870666546)
- इगलास एवं गोण्डा – मोहित शुक्ला (📞 8979005182)
आम जनता त्वरित समाधान के लिए कर सकती है संपर्क
अधिशासी अभियंता लोकेश शर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं से जुड़ी कोई समस्या हो, तो वे अपने क्षेत्र के संबंधित जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता से सीधे संपर्क कर सकते हैं।