हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:लखनऊ,
लखनऊ/दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में प्रदेश भर से सभी जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और पार्टी के जमीनी ढांचे को लेकर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जबकि पार्टी नेता राहुल गांधी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। दोनों वरिष्ठ नेता प्रदेश के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करेंगे और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में बूथ स्तर की तैयारी, जातीय समीकरण और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा, “भारत जोड़ो” यात्रा के प्रभाव और उसके राजनीतिक लाभ पर भी मंथन किया जा सकता है।