हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर सैयद (दक्षिण) हॉल में ‘पश्चिम एशिया की बदलती भू-राजनीतिक संरचना’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, राजौरी के कुलपति प्रो. जावेद इकबाल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।
पश्चिम एशिया में हो रहे बदलावों पर चर्चा
अपने व्याख्यान में प्रो. जावेद इकबाल ने पश्चिम एशिया में शक्ति संतुलन, क्षेत्रीय संघर्ष और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस क्षेत्र में वैश्विक शक्तियों की भूमिका और भविष्य में संभावित भू-राजनीतिक परिदृश्यों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल आयोजन
इस व्याख्यान का आयोजन सर सैयद हॉल (साउथ) के प्रोवोस्ट डॉ. अब्दुर रऊफ के समन्वय में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में हॉल के वार्डन डॉ. अब्दुल अजीज खान ने स्वागत भाषण दिया, जबकि समापन पर डॉ. मुमताज अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनसंपर्क विभाग की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा की विशेष भूमिका रही। अंत में सीनियर हॉल प्रतिनिधि मोहम्मद उबैद ने प्रो. जावेद इकबाल और अन्य उपस्थितजनों को उनके योगदान के लिए सराहा।