हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:लखनऊ,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम बस्तियों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता 3 अप्रैल को ‘आजादी दिवस’ के रूप में मनाएंगे और वक्फ संपत्तियों से जुड़ी “फैक्ट फाइल” लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचेंगे।
BJP के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समाज को वक्फ संपत्तियों, उनके उपयोग और वर्तमान व पुराने कानूनों की जानकारी देना है। पार्टी का कहना है कि कई मुस्लिम बस्तियों में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर भ्रांतियां फैली हुई हैं, जिन्हें तथ्यात्मक जानकारी देकर दूर किया जाएगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे और वक्फ एक्ट, इसके संशोधन, वक्फ बोर्ड की भूमिका और सरकारी नीतियों की जानकारी देंगे। साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि मोदी सरकार ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं।
3 अप्रैल को ‘आजादी दिवस’ मनाकर पार्टी मुस्लिम समाज को यह संदेश देना चाहती है कि वह उनके हितों की चिंता करती है और उन्हें सरकार की नीतियों से जोड़ना चाहती है।