हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UPATS) ने जाली नोटों की तस्करी में शामिल एक शातिर अपराधी, अनस अहमद को सीतापुर के सिधौली से गिरफ्तार किया है। UPATS ने अभियुक्त के कब्जे से 1,05,000 रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। पूछताछ में अनस ने खुलासा किया कि ये नोट उसे बागपत के गजेंद्र यादव ने बिक्री के लिए प्रदान किए थे।
इससे पहले, इस जाली नोट तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। UPATS की इस कार्रवाई ने अलग-अलग राज्यों में फैले नकली मुद्रा नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

















