हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 अप्रैल : 2025लखनऊ,
लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता सुमैया राणा को वक्फ संशोधन बिल का विरोध करना महंगा पड़ रहा है। पुलिस ने उन्हें 10 लाख रुपये के मुचलके का नोटिस जारी किया है। सुमैया राणा का कहना है कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से बिल का विरोध किया और यह कार्यवाही उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।
सुमैया राणा ने बताया कि यह नोटिस उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया है, जिसे वह कानूनन गलत मानती हैं। उन्होंने कहा कि वे इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी और कानूनी लड़ाई लड़ेंगी।