हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 21अप्रैल: 2025,
दिल्ली के केशव पुरम इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के पास लॉरेन्स रोड पर आज सुबह एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजीं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और दमकल कर्मी पूरी मुस्तैदी से काम में लगे हुए हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल प्राथमिकता आग पर नियंत्रण पाने की है। वहीं, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।