हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह तबादले राज्य में प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई अधिकारियों को वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को महत्वपूर्ण जिलों और विभागों में भेजा गया है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल प्रशासनिक संतुलन, कार्यकुशलता और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तबादलों में कुछ उपजिलाधिकारियों (SDM), अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी और विशेष पदों पर कार्यरत पीसीएस अफसर शामिल हैं। कई जिलों में लंबे समय से जमे अधिकारियों को बदला गया है, वहीं कुछ अधिकारियों को उनके अनुभव के अनुरूप नई जगहों पर तैनाती दी गई है।
प्रशासन का मानना है कि इन तबादलों से नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन, जनसेवाओं में तेजी और स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत होगी। माना जा रहा है कि आने वाले

















