हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,
दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड सहित तीन वार्डों को चपेट में ले लिया।

मरीजों को आनन-फानन में शिफ्ट किया गया
अस्पताल में भर्ती करीब 250 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें केजीएमयू, सिविल अस्पताल और अन्य मेडिकल सेंटरों में शिफ्ट किया गया। अफरा-तफरी के माहौल में तीमारदार, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और दमकलकर्मियों ने मिलकर मरीजों को बचाया।
एक मरीज की मौत, बाकी मरीज स्थिर
आग की घटना में एक मरीज की मौत हो गई है, जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। सिविल अस्पताल निदेशक राजेश श्रीवास्तव के अनुसार, वहां 24 मरीज शिफ्ट किए गए, जिनमें से दो को आईसीयू में भर्ती किया गया है, लेकिन सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
रात करीब 1 बजे तक दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस बीच अस्पताल की बिजली काट दी गई ताकि आग का दायरा और न बढ़े। लोग मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों को बाहर निकालते नजर आए।

गांव वालों में भी दहशत, घरों से निकले बाहर
अस्पताल के पास स्थित परिगवां गांव में भी आग के कारण दहशत का माहौल रहा। लोगों को डर था कि कहीं अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट न फट जाए, इसी डर से गांववाले अपने परिजनों को लेकर सड़कों पर आ गए। देर रात आग बुझने के बाद ही लोग वापस अपने घर लौटे।

जांच जारी, डिप्टी सीएम रख रहे नजर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल पर स्थिति की निगरानी की और बताया कि 200 से अधिक मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया है। फिलहाल आग के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।