हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑19 मई : 2025
ग्रेटर नोएडा। यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority – YEIDA) क्षेत्र के तहत आने वाले यमुना सिटी में जल्द ही औद्योगिक विकास की नई लहर दौड़ने वाली है। यमुना प्राधिकरण ने देश और विदेश की 9 बड़ी कंपनियों के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश को लेकर बड़ा समझौता किया है। इस निवेश से न केवल क्षेत्र में उद्योगों का विस्तार होगा, बल्कि 22 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
यमुना प्राधिकरण के इस मेगा इन्वेस्टमेंट की खास बात यह है कि सभी कंपनियों ने प्लॉट आवंटन पर अंतिम मुहर लगा दी है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। यह सारी कंपनियां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप अपनी उद्योगिक इकाइयां और प्लांट स्थापित करेंगी। एयरपोर्ट के निकट होने के कारण क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी और बिजनेस ग्रोथ के अपार अवसर हैं।
निम्नलिखित कंपनियां इस मेगा प्रोजेक्ट में निवेश करने जा रही हैं:
- फ्यूजी सिल्वर्टेक कंक्रीट
- टीआई मेडिकल
- मिंडा कॉरपोरेशन (दो बार निवेश की पुष्टि)
- हैवेल्स इंडिया
- वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट
- एस्कॉर्ट कुबोटा
- पाइन वैली वैचर्स
- पॉली मेडिक्योर
इन कंपनियों के निवेश से निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों में भारी उछाल की संभावना है।
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि:
“यह एक ऐतिहासिक कदम है जो ग्रेटर नोएडा को फिर से निवेशकों की पहली पसंद बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निकटता और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते यह क्षेत्र एक ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभर रहा है।“
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण ने पूरे क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है। अब देश और विदेश की बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखा रही हैं। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।