• Home
  • हापुड़
  • हापुड़ में मंदिर में मूर्ति चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, एक तमंचा और मूर्ति बरामद
Image

हापुड़ में मंदिर में मूर्ति चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, एक तमंचा और मूर्ति बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र में मंगलवार तड़के गौशाला चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से मंदिर से चोरी की गई पीली धातु की मूर्ति, एक मोपेड, एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। पुलिस अब फरार चल रहे उसके साथी की तलाश में जुट गई है।

मंदिर से हुई थी मूर्ति चोरी

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई की रात थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित एक मंदिर से पीली धातु की मूर्ति और अन्य धार्मिक सामान चोरी हो गया था। इस संबंध में थाना देहात में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस टीम सक्रियता के साथ आरोपियों की तलाश कर रही थी।

चैकिंग के दौरान हुआ आमना-सामना

मंगलवार तड़के थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान अपनी टीम के साथ गौशाला चौराहे के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक मोपेड पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार होने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास

घायल बदमाश की पहचान कोतवाली नगर क्षेत्र के फ्री गंज रोड स्थित निराश्रये सेवा समिति निवासी अभय उर्फ लुक्का के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, चोरी की गई मूर्ति और मोपेड बरामद की है।

पुलिस को साथी की तलाश

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस अब अभय के फरार साथी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

एसपी ने पुलिस टीम को सराहा

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पूरी पुलिस टीम की तत्परता और साहस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Releated Posts

हापुड़ में सड़क हादसा: गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, चार बच्चों समेत पांच की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 हापुड़ | उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक…

हापुड़: प्रेमिका का बर्थडे मनाने आए प्रेमी की हादसे में मौत,प्रेमिका समेत तीन घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 हापुड़, यूपी – उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल…

हापुड़: ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एडीजी ने किया निरीक्षण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 हापुड़। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व को लेकर गंगानगरी ब्रजघाट में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top