• Home
  • गोरखपुर
  • गोरखपुर में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को नई दिशा, तैयार हो रहा प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
Image

गोरखपुर में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को नई दिशा, तैयार हो रहा प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

गोरखपुर, 20 मई 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में गोरखपुर शहर लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को समर्पित एक बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत, उत्तर प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) गोरखपुर में बन रहा है। यह संस्थान गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में लगभग 48.39 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है, जिसका निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है और यह सितंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, सी एंड डीएस यूनिट-14 के तहत 26 सितंबर 2023 को शुरू हुआ था। अब तक इस पर 35 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इस संस्थान में प्रशासनिक भवन, आधुनिक क्लासरूम, अत्याधुनिक किचन, कॉमन हॉल, अंडरग्राउंड पार्किंग, फायर सेफ्टी सिस्टम और पाइपलाइन जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

आगामी शैक्षिक सत्र से, छात्र यहां होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म मैनेजमेंट से जुड़े डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकेंगे। यह कदम न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म के क्षेत्र को मजबूती देगा।

पर्यटन उप निदेशक रविंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कोर्स तैयार किए जा रहे हैं, जो युवाओं को रोजगारपरक और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच के अनुरूप, गोरखपुर को अब हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म के क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिल रही है।

बीते कुछ वर्षों में गोरखपुर में बड़े होटल, रेस्टोरेंट और रिट्रीट खुल चुके हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और रामगढ़ ताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की बदौलत गोरखपुर पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। ऐसे में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए कुशल प्रोफेशनल्स की जरूरत को पूरा करने के लिए इस संस्थान की भूमिका अहम होगी।

इस संस्थान के दूसरे चरण में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिसके लिए लगभग 46.81 करोड़ रुपये की परियोजना प्रस्तावित है। इस संबंध में ई-टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। छात्रावास बनने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए यह संस्थान और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

देश के विभिन्न हिस्सों में होटल मैनेजमेंट संस्थानों की मदद से हजारों युवा विदेशों में अच्छी नौकरियां कर रहे हैं। अब गोरखपुर के युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से गोरखपुर न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य का केंद्र बना है, बल्कि हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म के क्षेत्र में भी तेजी से उभरता हुआ महानगर बनता जा रहा है।

यह संस्थान न केवल स्थानीय युवाओं के भविष्य को संवारने में मदद करेगा, बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की छवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Releated Posts

गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में भव्य आयोजन, तैयारियां शुरू — सीएम योगी होंगे शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में आगामी गुरु…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन…

पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा लंबी दूरी की 10 नई ट्रेनें, छह ट्रेनें इज्जतनगर मंडल से होंगी संचालित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 गोरखपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और देश के प्रमुख शहरों…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परहादसा,BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह घायल, हाथ में फ्रैक्चर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गोरखपुर गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज से भाजपा…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top