• Home
  • गाजीपुर
  • गाजीपुर के दो युवकों की मौत: अंबेडकर नगर के स्कूल में मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Image

गाजीपुर के दो युवकों की मौत: अंबेडकर नगर के स्कूल में मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025

गाजीपुर , उत्तर प्रदेश के जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत छतरपुर गांव के रहने वाले दो युवक – प्रिंस कुशवाहा और मुकेश पासवान – की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। दोनों युवक अपने परिजनों से अयोध्या जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन बुधवार सुबह उनके शव अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले।

इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ परिजनों को झकझोर दिया है, बल्कि इलाके में सनसनी फैला दी है।

कैसे मिलीं दोनों युवकों की लाशें?

बुधवार सुबह जब गांववालों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक शव पेड़ से लटका देखा और दूसरा जमीन पर पड़ा पाया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों की पहचान प्रिंस कुशवाहा और मुकेश पासवान के रूप में हुई, जो कि गाजीपुर के छतरपुर गांव के निवासी थे।

  • प्रिंस कुशवाहा का शव पेड़ की डाल से गले में फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया।
  • मुकेश पासवान का शव उसी परिसर में जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था।

परिजनों ने दोनों युवकों की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि प्रिंस और मुकेश ने घर से अयोध्या जाने की बात कही थी, लेकिन वे अंबेडकर नगर कैसे पहुंचे, यह अब तक रहस्य बना हुआ है। शव की स्थिति और स्थान को देखते हुए परिजन इसे “हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश” मान रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जब पता चला कि युवक गाजीपुर के निवासी हैं, तो गाजीपुर पुलिस को सूचना दी गई। फिर ग्राम प्रधान के माध्यम से युवकों के परिजनों को खबर दी गई।

पुलिस ने दो दोस्तों और चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों की मांग पर पुलिस गंभीरता से सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रिंस और मुकेश का नाम इलाके के एक शख्स सतीश राम के साथ जुड़ता है, जिसका नाम पहले भी बाइक चोरी और छिनैती जैसे मामलों में आ चुका है।

  • सतीश राम पर बढ़ते पुलिस दबाव के चलते वह अक्सर गांव से बाहर रहता था।
  • उसी के साथ रहने से प्रिंस और मुकेश भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए थे।
  • इन दोनों युवकों का अपने घर आना-जाना भी कम हो गया था।

गुरुवार को दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गौसपुर घाट पर किया गया। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों की भी यही मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।

Releated Posts

फर्जी रक्तदान :समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव पद से हटाए गए

गाजीपुर: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 समाजवादी पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजीपुर…

गाजीपुर को सीएम की सौगात: एक्सप्रेसवे जोड़ने और कॉरिडोर की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को दो महत्वपूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी वन स्टॉप सेंटर में रखी गई, भाई को नहीं मिली मिलने की इजाज़त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 10 जून 2025 गाजीपुर। हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 10, 2025

पति की हत्या की साज़िश रचने वाली सोनम रघुवंशी ग़ाज़ीपुर से गिरफ्तार, मेघालय में हनीमून के दौरान दी थी सुपारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025 शिलांग/गाजीपुर। मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top