• Home
  • कासगंज
  • तेज आंधी ने बिजली आपूर्ति को किया ठप, 300 से अधिक गांवों में अब भी अंधेरा, विद्युत निगम के सामने चुनौती
Image

तेज आंधी ने बिजली आपूर्ति को किया ठप, 300 से अधिक गांवों में अब भी अंधेरा, विद्युत निगम के सामने चुनौती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025

कासगंज, उत्तर प्रदेश – 21 मई की रात आई तेज आंधी और बारिश ने कासगंज जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंधी के कहर ने जिले के सैकड़ों खंभों को जमीन पर गिरा दिया और बड़ी संख्या में पेड़ भी धराशायी हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है और अब भी 300 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।

72 घंटे बाद भी बिजली नहीं लौटी

हालात यह हैं कि आंधी के गुजरने के 72 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी जिले के कई गांवों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न सिर्फ दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई और खेतीबाड़ी के काम भी ठप हो गए हैं।

विद्युत विभाग की टीमें लगातार फॉल्ट सुधारने के कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन खंभों के टूटने और संसाधनों की कमी के चलते आपूर्ति बहाल करना बड़ी चुनौती बन गया है। अधिशासी अभियंता सत्येंद्र गंगवार ने बताया कि कर्मचारियों की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और कई क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल भी कर दी गई है, लेकिन जहां खंभे टूटे हैं वहां विशेष दिक्कतें आ रही हैं।

शहर क्षेत्र के मंडी फीडर की आपूर्ति को शुक्रवार की देर रात 4 बजे तक बहाल कर दिया गया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण वितरण खंड में सबसे अधिक असर देखा गया है।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र

  • नदरई क्षेत्र: शहरी वितरण खंड के नदरई क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 131 खंभे टूटने के कारण लगभग 125 गांवों में बिजली पूरी तरह से बंद है।
  • बिलराम क्षेत्र: 61 खंभे टूटने से 60 से अधिक गांव प्रभावित हैं।
  • ग्रामीण वितरण खंड: 100 से अधिक खंभे टूटे हैं, जिससे 100 से ज्यादा गांवों की आपूर्ति आंशिक या पूरी तरह ठप है।

बढ़ारी कला निवासी लावन्या गौतम ने बताया कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। वहीं प्रेम चंद्र का कहना है कि बिजली न होने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे और खेती में भी दिक्कतें आ रही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी गांवों में बिजली बहाल की जा सके। हालांकि, खंभों की मरम्मत और पुनःस्थापना में समय लग रहा है। जिले में लगातार मरम्मत कार्य चल रहे हैं और अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

Releated Posts

कासगंज: प्रेम में रोड़ा बना पति, नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 कासगंज। प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या का…

कासगंज: पांच महीने बाद कब्र से निकाला गया 12 साल के बच्चे का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: बुधवार 11 जून 2025 कासगंज जिले के नगला सीडर गांव में एक सनसनीखेज घटना में,…

ByByHindustan Mirror NewsJun 11, 2025

कोरोना के नए मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कासगंज में जांच प्रक्रिया तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025 कासगंज, देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों…

ByByHindustan Mirror NewsMay 24, 2025

कासगंज में प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, युवक की बेरहमी से हत्या – गोली मारकर किया गया कत्ल, प्राइवेट पार्ट भी किया क्षत-विक्षत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025, कासगंज, उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक…

ByByHindustan Mirror NewsMay 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top