हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
कासगंज, उत्तर प्रदेश – 21 मई की रात आई तेज आंधी और बारिश ने कासगंज जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंधी के कहर ने जिले के सैकड़ों खंभों को जमीन पर गिरा दिया और बड़ी संख्या में पेड़ भी धराशायी हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है और अब भी 300 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।
72 घंटे बाद भी बिजली नहीं लौटी
हालात यह हैं कि आंधी के गुजरने के 72 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी जिले के कई गांवों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न सिर्फ दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई और खेतीबाड़ी के काम भी ठप हो गए हैं।
विद्युत विभाग की टीमें लगातार फॉल्ट सुधारने के कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन खंभों के टूटने और संसाधनों की कमी के चलते आपूर्ति बहाल करना बड़ी चुनौती बन गया है। अधिशासी अभियंता सत्येंद्र गंगवार ने बताया कि कर्मचारियों की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और कई क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल भी कर दी गई है, लेकिन जहां खंभे टूटे हैं वहां विशेष दिक्कतें आ रही हैं।
शहर क्षेत्र के मंडी फीडर की आपूर्ति को शुक्रवार की देर रात 4 बजे तक बहाल कर दिया गया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण वितरण खंड में सबसे अधिक असर देखा गया है।
सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र
- नदरई क्षेत्र: शहरी वितरण खंड के नदरई क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 131 खंभे टूटने के कारण लगभग 125 गांवों में बिजली पूरी तरह से बंद है।
- बिलराम क्षेत्र: 61 खंभे टूटने से 60 से अधिक गांव प्रभावित हैं।
- ग्रामीण वितरण खंड: 100 से अधिक खंभे टूटे हैं, जिससे 100 से ज्यादा गांवों की आपूर्ति आंशिक या पूरी तरह ठप है।
बढ़ारी कला निवासी लावन्या गौतम ने बताया कि बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। वहीं प्रेम चंद्र का कहना है कि बिजली न होने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे और खेती में भी दिक्कतें आ रही हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सभी गांवों में बिजली बहाल की जा सके। हालांकि, खंभों की मरम्मत और पुनःस्थापना में समय लग रहा है। जिले में लगातार मरम्मत कार्य चल रहे हैं और अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।