हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 25 मई : 2025
दिल्ली – राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की, जिससे पार्टी में नई ऊर्जा और समर्पण देखने को मिलेगा।
इस नई घोषणा के अनुसार, डॉ. सुभाष गर्ग को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. सुभाष गर्ग राजस्थान के भरतपुर से विधायक हैं और अपनी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
मनीषा अहलावत को राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कमर रब्बानी चेची को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि यह नई टीम पार्टी के विकास और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से उम्मीद जताई कि वे जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय रूप से काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।