हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़ – निजीकरण के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों ने बुधवार को लाल डिग्गी पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान निर्णय लिया गया कि 29 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद 30 मई से विरोध सभा का आयोजन भी शुरू किया जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में यह आंदोलन निरंतर जारी है। समिति के संयोजक ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल कर्मचारियों की लड़ाई नहीं, बल्कि जनता और देश की संपत्ति की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि निजीकरण के माध्यम से सरकार न केवल आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है, बल्कि युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों को भी खत्म कर रही है।
बुधवार को आयोजित धरने में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने सरकार और विभागीय प्रबंधन की नीतियों को पूंजीपतियों के पक्ष में बताते हुए कड़ी आलोचना की। नव ऊर्जा इंजीनियर संगठन के जिला सचिव केशव महेश्वरी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार निजीकरण की नीति को वापस नहीं लेती।
धरने में प्रमुख रूप से वीरभद्र सत्यार्थी, प्रदीप शर्मा, प्रशांत प्रजापति, पंकज तिवारी, कैलाश चंद्र, शशांक अग्रवाल, भगवान स्वरूप, गजराज सिंह, सूरज कुमार, अरुण कुमार, सुनील दत्त शर्मा, अनुराग पांडेय आदि शामिल रहे।













