• Home
  • हापुड़
  • हापुड़ एनकाउंटर: STF ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कसाना को मार गिराया, दो पुलिसकर्मी घायल
Image

हापुड़ एनकाउंटर: STF ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कसाना को मार गिराया, दो पुलिसकर्मी घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 हापुड़

हापुड़, उत्तर प्रदेश – बुधवार रात यूपी के हापुड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान नोएडा STF और दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कसाना को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर करीब दो घंटे तक चला, जिसमें दोनों ओर से कुल 14 राउंड फायरिंग हुई।

घटनाक्रम के अनुसार, STF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने जैसे ही नवीन को घेरने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से नवीन कसाना घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक इंस्पेक्टर और एक अन्य दरोगा की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई।

28 मई को दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नवीन कसाना हरियाणा के दादरी इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। इसके बाद दिल्ली स्पेशल सेल की टीम, इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में नोएडा STF के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन में जुट गई।

शाम को इनपुट मिला कि नवीन अपने साथी के साथ बाइक पर हापुड़ की ओर रवाना हुआ है। रात करीब 10 बजे काली नदी पुल के पास पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें नवीन को सीने में गोली लग गई। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

नवीन कसाना गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम करता था। वह हाशिम बाबा के साथ मिलकर दिल्ली और यूपी में संगीन अपराधों को अंजाम देता था। उस पर हत्या, अपहरण, डकैती, लूट और मकोका जैसे 20 से अधिक मामले दर्ज थे।

वह 2009 के साहिबाबाद मर्डर केस, 2011 के गुड़गांव डबल मर्डर, 2014 के 26 लाख की लूट और 2018 के जगतपुरी में 7.70 लाख की लूट में शामिल रहा है। उसे 2021 में पत्नी की डिलीवरी के लिए पैरोल मिली थी लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया। 2022 में वह गीता कॉलोनी में 50 लाख की सोने की लूट में भी शामिल था।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चार खोखे, एक बाइक (DL 4SCS 9237), दो गमछे और एक जोड़ी चप्पल बरामद की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और इलाके की फोटोग्राफी भी करवाई गई।

ASP ने बताया कि नवीन पिछले चार साल से फरार था और कई गंभीर अपराधों में वांछित था। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है।

Releated Posts

हापुड़ में सड़क हादसा: गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, चार बच्चों समेत पांच की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 हापुड़ | उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक…

हापुड़: प्रेमिका का बर्थडे मनाने आए प्रेमी की हादसे में मौत,प्रेमिका समेत तीन घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 हापुड़, यूपी – उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल…

हापुड़: ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एडीजी ने किया निरीक्षण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 हापुड़। ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व को लेकर गंगानगरी ब्रजघाट में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top