हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 31 मई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में 1.87 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने बताया कि कई शिकायतें मिलने के बाद प्राधिकृत नियंत्रक ने व्यय अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन कार्यवाहक प्रधानाचार्य अभिलेख उपलब्ध नहीं करा पाए। इसी कारण जांच अनिवार्य हो गई है।
डीआईओएस ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजकिशोर सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामवीर सिंह और नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह तोमर को तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाने के साथ शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जांच के दायरे में खर्च के प्रमुख मद:
- विकास कार्य: 22.32 लाख रुपये
- मरम्मत कार्य: 10 लाख रुपये
- परीक्षा खर्च: 70 लाख रुपये
- विविध खर्च: 10 लाख रुपये
- खेल गतिविधि: 4.68 लाख रुपये
- स्काउट गाइड: 1.98 लाख रुपये
- कंप्यूटर उपकरणों पर खर्च: 17 लाख रुपये
- रेडक्रास गतिविधि: 5.45 लाख रुपये
- वाचनालय संचालन: 70 हजार रुपये
- विज्ञान विभाग: 2.70 लाख रुपये
- छात्राओं की कंप्यूटर संबंधित गतिविधियाँ: 38.67 लाख रुपये
- कला विभाग: 40 हजार रुपये
- पत्रिका प्रकाशन: 266 रुपये
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।