हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 1 जून 2025
ग्रेटर नोएडा: रविवार शाम को ग्रेटर नोएडा में आई तेज आंधी और उसके बाद हुई भारी बारिश ने शहर की रफ्तार को पूरी तरह से रोक दिया। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। शहर के सिग्मा, बीटा, अल्फा सेक्टरों और कई प्रमुख चौराहों पर पेड़ों की टहनियां और खंभे सड़क पर आ गिरे, जिससे रास्ते बंद हो गए।
ग्रैंड वेनिस मॉल के पास एक ऑटो पर पेड़ गिरने से ऑटो चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बताया कि घायल ऑटो तो मिला, लेकिन चालक का पता नहीं चल पाया।
तेज आंधी की वजह से सम्राट मिहिर भोज पार्क के पास दो स्ट्रीट पोल भी टूट गए। बिजली के पोल टूटने से शाम पांच बजे से साढ़े छह बजे तक बिजली कटौती रही, जिससे कई इलाकों में अंधेरा छा गया और लोगों को परेशानी हुई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने सड़कों से पेड़ों और खंभों को हटाने में जुटी रही। बीटा-2 कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने जाम खुलवाने के लिए विशेष प्रयास किए। परी चौक, नॉलेज पार्क, गामा चौराहा, किसान चौक, एक मूर्ति चौक और बिसरख गोल चक्कर के पास भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा।
बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया, जो यातायात को और अधिक प्रभावित करने वाला रहा। रविवार होने के कारण लोग मौसम का आनंद लेने पार्क, रेस्टोरेंट और मॉल की ओर उमड़ पड़े। बच्चों के साथ परिवार पार्कों में दिखे और सामान्य से अधिक भीड़ देखी गई।
स्थानीय निवासी विकास ने आरोप लगाया कि शहर में ढीले खंभे और कमजोर पेड़ों की समय पर जांच नहीं होने से यह हादसे होते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नियमित निरीक्षण और कमजोर पेड़ों तथा झुके हुए खंभों की पहचान कर उचित कार्रवाई की मांग की है।