हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, 3 जून: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सेंटर ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज (सीपीसी) ने कॉमर्स विभाग के सहयोग से “आर के उपयोग से डेटा एनालिटिक्स” पर एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की, जिसका सफल समापन हुआ। इस अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीबीएम) के छात्रों के लिए एक विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें अकादमिक उपलब्धियों और कैरियर तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नइमा खातून ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए अनुसंधान विधियों और विश्लेषणात्मक उपकरणों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट में सफलता पर बधाई दी और सीपीसी की निरंतर मेहनत की प्रशंसा की।

सहकुलपति प्रो. मोहसिन खान ने तकनीकी युग में डेटा एनालिटिक्स की बढ़ती भूमिका पर चर्चा की और छात्रों को अपने कौशलों को नियमित रूप से अपडेट करने की सलाह दी। प्रो. मुजफ्फर ए. सिद्दीकी ने सीपीसी के योगदान और इसकी यात्रा पर प्रकाश डाला, जबकि प्रो. जावेद अख्तर ने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया।
कॉमर्स संकाय के डीन एवं सीपीसी निदेशक प्रो. मोहम्मद आसिफ खान ने कार्यशाला के प्रशिक्षण मॉड्यूल और प्रायोगिक सत्रों की जानकारी साझा की और छात्रों की प्लेसमेंट उपलब्धियों को भी उजागर किया। कार्यशाला संयोजक प्रो. नवाब अली खान एवं आयोजक प्रो. शादाब खान ने आधुनिक विश्लेषणात्मक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
तकनीकी सत्रों का नेतृत्व विशेषज्ञ प्रो. अकील, प्रो. अतहर अली खान और डॉ. मरगूब इनाम ने किया, जिन्होंने ‘आर प्रोग्रामिंग’ और डेटा एनालिटिक्स पर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साइम खान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अम्मार ने प्रस्तुत किया।