• Home
  • लखनऊ
  • यूपी: पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, दरोगा के लिए आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट
Image

यूपी: पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, दरोगा के लिए आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उप निरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आगामी SI भर्ती परीक्षा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की एकमुश्त छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट केवल एक बार के लिए होगी और भविष्य की किसी भी भर्ती प्रक्रिया में इसका उदाहरण नहीं माना जाएगा।

गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर उत्पन्न कुल 4543 रिक्तियों के सापेक्ष यह छूट दी जाएगी। यह निर्णय उ.प्र. लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली, 1992 के अंतर्गत विशेष परिस्थितियों के तहत लिया गया है।

5 साल से नहीं हुई SI भर्ती, अभ्यर्थियों की थी बड़ी मांग

उल्लेखनीय है कि पिछले पांच वर्षों से उप निरीक्षक भर्ती आयोजित नहीं हो सकी है। इसके चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज हो गए थे। अभ्यर्थियों की लगातार मांग और विपक्ष के दबाव के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले दिसंबर 2023 में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों की सीधी भर्ती में भी तीन वर्ष की आयु छूट दी गई थी, जिससे आवेदन संख्या में भारी वृद्धि देखी गई थी। उस भर्ती के लिए अनुमानित 25 लाख के बजाय 48 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे।

अग्निवीरों को भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग की सीधी भर्तियों में अग्निवीरों को 20% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। सिपाही, पीएसी, सिपाही घुड़सवार एवं फायरमैन जैसे पदों पर यह आरक्षण लागू होगा। इसके साथ ही अग्निवीरों को उनकी सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी।

Releated Posts

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी पर जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़िए, पुलिस ने रोका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025 लखनऊ, 26 जुलाई — राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक अजीब वाकया…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: STF चीफ बनकर 28 लाख रुपये की ठगी

लखनऊ | साइबर ठगों ने खुद को एटीएस और एसटीएफ अधिकारी बताकर एक रिटायर्ड बैंक कैशियर को डिजिटल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

लखनऊ: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 56 लाख की ठगी, गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 लखनऊ में साइबर ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा विभाग समीक्षा बैठक आज शाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 25 जुलाई 2025 — सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की स्थिति…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top