हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को ट्रेन से उतारकर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की। जीआरपी पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह के अनुसार कंट्रोल रूम टुंडला से सूचना मिली थी कि कोच संख्या C-3 में एक युवक शराब पीकर यात्रियों से विवाद कर रहा है।
युवक की पहचान अंकित कुमार, निवासी गांव पट्टीराय, थाना फतनपुर, जिला प्रयागराज के रूप में हुई है। उसे पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने शराब पीने की बात कबूल की। जीआरपी ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।