• Home
  • संभल
  • संभल: बवाल के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम, कई इलाकों में बन रही नई पुलिस चौकियां
Image

संभल: बवाल के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम, कई इलाकों में बन रही नई पुलिस चौकियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025

संभल,। संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। बवाल में पुलिस पर हुए हमलों और संवेदनशील हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। हिंदूपुरा खेड़ा, दीपा सराय चौक और खग्गूपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से स्थायी पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है।

संवेदनशील इलाकों में चौकियां बन रहीं, जल्द होंगे संचालन शुरू

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इन तीनों स्थानों पर पहले कोई पुलिस चेकपोस्ट नहीं था और यह इलाके अतिसंवेदनशील माने जाते हैं। दीपा सराय चौक में पालिका की जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य लिंटर स्तर तक पूरा हो चुका है। वहीं, हिंदूपुरा खेड़ा में भी लिंटर डाला जा चुका है और आगे का निर्माण कार्य जारी है। खग्गूपुर में भी पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है।

रायसत्ती चौकी को मिलेगा थाना का दर्जा

रायसत्ती पुलिस चौकी को अब थाने के रूप में स्थापित किया जाएगा। शासन से मंजूरी मिल चुकी है और अब बजट जारी होने का इंतजार है। नया थाना तीमरदास सराय, दीपा सराय और रायसत्ती समेत आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों को कवर करेगा। इसके बन जाने के बाद संभल शहर में कुल चार थाने हो जाएंगे, जिससे पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

ईदगाह और क्षेमनाथ मंदिर के पास भी बनेंगी चौकियां

संभल कोतवाली क्षेत्र के गवां मार्ग स्थित ईदगाह और शहजादी सराय के पास क्षेमनाथ मंदिर क्षेत्र में भी पुलिस चौकियों के निर्माण की योजना है। हालांकि इन दोनों स्थानों पर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा जल्द निर्माण शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।

तीन आईपीएस अधिकारियों की तैनाती, पहली बार सिटी मजिस्ट्रेट भी

संभल की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने जिले में पहली बार तीन आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ-साथ एएसपी आलोक कुमार भाटी और एएसपी अनुकृति शर्मा कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, एक वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी की भी तैनाती की गई है। जनसंख्या के हिसाब से सामान्य जिला होने के बावजूद यहां अपर पुलिस अधीक्षक के दो पद सृजित हैं।

Releated Posts

संभल जामा मस्जिद में ASI टीम को निरीक्षण से रोका, इंतजामिया कमेटी के दो सदस्य नामजद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के संरक्षण और ऐतिहासिक संरचना से जुड़े…

ByByHindustan Mirror NewsNov 17, 2025

यूपी में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स और जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 1000 करोड़ के कारोबार की जांच

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।उत्तर प्रदेश में मीट कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग और जीएसटी टीम…

ByByHindustan Mirror NewsOct 13, 2025

हिंदू घटे तो धार्मिक धरोहरों पर कब्जा हुआ: संभल रिपोर्ट का बड़ा खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संभल रिपोर्ट का बड़ा खुलासा : बदलती डेमोग्राफी और दंगों का सच संभल। संभल की…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

संभल में बीमा के नाम पर युवकों की हत्या कर हड़पे करोड़ों रुपये

संभल :उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक सनसनीखेज बीमा घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसने इंसानियत को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top