हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025
मणिपुर। अरंबाई तेंगगोल संगठन के एक प्रमुख नेता की गिरफ्तारी के बाद मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। शनिवार रात इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में हिंसा भड़क उठी, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर और फर्नीचर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। वे नेता की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने पांच जिलों—इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग—में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं पांच दिनों के लिए बंद कर दी हैं।
गृह विभाग ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने की आशंका जताते हुए यह कदम उठाया है। विभाग के कमिश्नर एन. अशोक कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश, फोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। इसके मद्देनज़र वीएसएटी, वीपीएन सहित सभी इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात 11:45 बजे से निलंबित कर दी गई हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद लेशेम्बा सनाजाओबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सुरक्षा बलों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में वे कहते हैं, “हमने बहुत कोशिश की शांति बहाल करने की, लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो शांति कैसे आएगी?” वे यह भी कहते हैं, “अगर गिरफ्तार करना है तो मुझे भी गिरफ्तार कीजिए।” हालांकि अभी तक न तो गिरफ्तार नेता की पहचान सार्वजनिक की गई है, और न ही उन पर लगे आरोपों की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।