हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। बनादेवी थाना क्षेत्र के कब़रकुटा इलाके में एक महिला का बैग ऑटो चालक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बैग बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जवालापुरी निवासी पेमलता शर्मा शुक्रवार सुबह अपनी बहन के बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए ऑटो से जा रही थीं। स्टेशन पहुंचने के बाद वह जल्दबाज़ी में बैग ऑटो में ही भूल गईं। इस मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक बैग लेकर फरार हो गया।
महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नुमाइश ग्राउंड के पास से आरोपी चालक देशेश पुत्र देवेन्द्र निवासी नगला माली को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ए.पी. सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से महिला का बैग बरामद कर लिया गया है।