Image

दिल्ली में कोरोना की चपेट में एक और मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 नई दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार, 16 जून 2025 को स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ ही शहर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। वहीं, दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 649 दर्ज की गई है।

नए मामले और ठीक होने की स्थिति
बीते रविवार को दिल्ली में 33 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, जबकि 158 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक राजधानी में कुल 2,279 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। शनिवार, 14 जून को भी दिल्ली में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई थी, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं।

14 जून को हुई मौतों का विवरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 14 जून को दिल्ली में तीन मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा। मृतकों में एक 57 वर्षीय महिला थी, जो मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी। दूसरी मृतक 83 वर्षीय महिला थी, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप की मरीज थी। तीसरा मृतक 57 वर्षीय पुरुष था, जो मधुमेह और लीवर की बीमारी से जूझ रहा था। इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और दिल्लीवासियों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

सक्रिय मामलों में कमी, लेकिन सतर्कता जरूरी
हालांकि, दिल्ली में नए मामलों की संख्या में कमी देखी गई है। शनिवार को केवल 10 नए मरीज सामने आए थे, और सक्रिय मामलों की संख्या 682 थी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मास्क पहनने, स्वच्छता बनाए रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
केंद्र और दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां तेज कर दी हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य जरूरी संसाधनों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top