• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मत्स्य पालकों की मंडलीय गोष्ठी में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की योजनाओं की समीक्षा, जातीय जनगणना का किया स्वागत
Image

अलीगढ़: मत्स्य पालकों की मंडलीय गोष्ठी में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की योजनाओं की समीक्षा, जातीय जनगणना का किया स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर में अलीगढ़ मंडल के मत्स्य पालकों की मंडलीय गोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की मछुआ समुदाय के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. निषाद ने कहा कि सरकार मत्स्य पालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार मानती है और मछुआ समुदाय को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य बीज वितरण, तालाबों के विकास, नाव व इंजन क्रय पर अनुदान, मछुआ आवास योजना, मत्स्य बीमा और विपणन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पारदर्शी और त्वरित रूप से प्रदान किया जाए। उन्होंने मछुआ समुदाय से संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सामाजिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

जातीय जनगणना पर ऐतिहासिक कदम का स्वागत
डॉ. निषाद ने भारत सरकार द्वारा जातीय जनगणना की अधिसूचना को ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक न्याय और वंचित समाजों के सशक्तिकरण की दिशा में निर्णायक प्रयास है। इससे निषाद, मल्लाह, केवट, बिंद, कश्यप, गोंड जैसे परंपरागत रूप से वंचित समाजों की सही जनसंख्या सामने आएगी, जिससे उनकी राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मछुआ समुदाय से जनगणना में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि उनकी सही गिनती दर्ज हो और उन्हें उनका हक मिले।

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सहायता वितरण
गोष्ठी में मंत्री ने मंडल भर के मत्स्य पालकों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र और सहायता प्रदान की। मानपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, श्रीमती कमलेश, मोनू, रौदास सहित कई मत्स्य पालकों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा प्रमाण पत्र, वासुदेव को कियोस्क निर्माण, श्रीमती राजमाला, रामसेवक आदि को एमएमएसवाई प्रमाण पत्र, मिट्ठू सिंह, राज आदि को एनएफडीपी पंजीकरण प्रमाण पत्र, और नेत्रपाल, अवधेश कुमार आदि को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत चेक प्रदान किए गए। साथ ही केसीसी और अन्य मत्स्य पालन योजनाओं के तहत भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रेस वार्ता में रोजगार पर जोर
कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता में डॉ. निषाद ने कहा कि मत्स्य पालन ग्रामीण युवाओं के लिए सशक्त रोजगार का माध्यम बन सकता है, बशर्ते वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्य, निषाद पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top