हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी और कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ऐलान किया कि गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम अंतिम चरण में है, जिसे जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृति दे दी है और कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट तक नया घाट कॉरिडोर बनवाने के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी मंगवाई गई है।
सीएम योगी ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए गाजीपुर की ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह जनपद रामायण काल से लेकर अब तक ऐतिहासिक महत्व रखता है, लेकिन बीच में पहचान का संकट भी झेलना पड़ा था। आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं के जरिए गाजीपुर फिर से अपनी पहचान हासिल कर रहा है।”
उन्होंने बताया कि गाजीपुर में करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूर्ण या निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री ने महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज की प्रगति भी देखी। उन्होंने जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ हर घर को शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जाए।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में गाजीपुर से 1,534 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने इस उपलब्धि पर जिले के युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर जनपद के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और गाजीपुर को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य हो रहा है।