हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
अलीगढ़ जनपद के थाना इगलास में मंगलवार को माल मुकदमाती में दर्ज पुराने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस नीलामी में कुल 20 वाहन, जिनमें 18 चार पहिया और 2 तीन पहिया वाहन शामिल थे, को कुल ₹14,21,000/- (चौदह लाख इक्कीस हजार रुपये) में नीलाम किया गया।
यह नीलामी नियमानुसार पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत की गई, जिसमें विभिन्न बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नीलामी से प्राप्त धनराशि को शासन के निर्देशानुसार संबंधित मद में जमा कराया जाएगा।
इस प्रक्रिया से न सिर्फ थाना परिसर में जगह की उपलब्धता सुनिश्चित हुई, बल्कि राजस्व में भी वृद्धि हुई है।