हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
अलीगढ़। सासनी गेट थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय विवाहिता सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना के समय वह घर में अकेली थीं। जानकारी के अनुसार सोनम की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक वर्षीय बच्चा भी है।
बताया जा रहा है कि सोनम के पति शारीरिक रूप से अक्षम (पैरालाइज्ड) हैं और घटना के समय वह भी घर पर मौजूद नहीं थे। मृतका लंबे समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रही थीं।
मृतका के मायके पक्ष ने आत्महत्या की आशंका को नकारते हुए इस मामले को पूरी तरह हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि सोनम एक हंसमुख, जिम्मेदार और समझदार महिला थीं। वह न केवल अपने बच्चे की परवरिश कर रही थीं बल्कि अपने बीमार पति की सेवा में भी तत्पर रहती थीं। ऐसे में उनका अचानक यूं आत्महत्या कर लेना संदेहास्पद है।
मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
थाना सासनी गेट के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताए जाने पर सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा रही है।