हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
अहमदाबाद: 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब डीजे की तेज आवाज से एक हाथी बेकाबू हो गया और इधर-उधर दौड़ने लगा। यह घटना खाड़िया क्षेत्र में हुई, जहां रथयात्रा का रूट गुजरता है। एक हाथी के भड़कने से दो अन्य हाथी भी निरंकुश हो गए, जिसके बाद कुल 5-6 हाथी बेकाबू हो गए। इनमें से तीन हाथी खाड़िया की गलियों में दौड़ने लगे, जिससे भक्तों और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
3-4 लोग घायल, मीडियाकर्मी भी शामिल
इस भगदड़ में 3-4 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें एक मीडियाकर्मी भी शामिल है। घायलों को मामूली चोटें आईं, क्योंकि लोग समय रहते संभल गए और रास्ता खाली कर दिया। सौभाग्यवश, हाथियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायलों को बचा लिया।
वन विभाग और महावतों ने पाया काबू
रथयात्रा में सबसे आगे चलने वाले गजराजों के साथ वन विभाग की टीम और महावत मौजूद थे। जैसे ही हाथी बेकाबू हुए, वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उनके पास ट्रैंक्विलाइज़र और अन्य उपकरण थे, जिनके जरिए 15 मिनट की मशक्कत के बाद हाथियों को काबू में किया गया। इस दौरान रथयात्रा को 15 मिनट के लिए रोका गया। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
रथयात्रा फिर शुरू
हाथियों को गलियों से निकालकर मुख्य मार्ग पर लाया गया और स्थिति नियंत्रित होने के बाद रथयात्रा फिर से शुरू की गई।