हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 देवरिया
देवरिया। जनपद के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (50) पुत्र शंकर पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात स्कूल परिसर में हुई, जहां वह बरामदे में सो रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर उनकी हत्या की और मौके से फरार हो गए।
धनंजय पाल फतेहपुर गांव के रामनगर टोला के निवासी थे। उनके परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। बताया जा रहा है कि इसी वर्ष विद्यालय का नया सत्र शुरू हुआ था और प्रबंधक नियमित रूप से विद्यालय परिसर में ही रहते थे।
घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और साक्ष्य जुटाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।