हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025
वाराणसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने गुप्त रूप से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी बिना सरकारी लाव-लश्कर के, हूटर और झंडे हटाकर निकले। इस गुप्त निरीक्षण की भनक किसी को न लगे, इसके लिए उनके बंगले पर तैनात स्टाफ को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया था।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर खुद ई-रिक्शा में बैठकर शहर की गलियों में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक घूमे और पैदल चलकर दुकानदारों व आम नागरिकों से बातचीत की। दिलचस्प बात यह रही कि जब तक वे भ्रमण कर चुके थे, तब तक किसी थानेदार या डीसीपी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह निरीक्षण गोपनीय रूप से शहर की यातायात और अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान 50 से अधिक दुकानदारों, ठेले और खोमचों को चिन्हित किया गया है, जो सड़कों पर अतिक्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही 10 ऐसे चिन्हित स्थानों पर तैनात बीट आरक्षियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा गया है, जो अतिक्रमण की अनदेखी कर रहे थे।